Breaking News

संदेशखालि में ड्यूटी पर तैनात पत्रकार की गिरफ्तारी की एडिटर्स गिल्ड ने की आलोचना

नयी दिल्ली। एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा ड्यूटी पर तैनात एक टेलीविजन पत्रकार की गिरफ्तारी को चिंताजनक बताया। टेलीविजन चैनल रिपब्लिक बांग्ला के पत्रकार सांतु पैन को सोमवार पुलिस देर शाम पश्चिम बंगाल के संदेशखालि से उस समय अपने साथ ले गई जब वह लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे। गिल्ड ने कहा, ड्यूटी के दौरान उनकी गिरफ्तारी चिंताजनक है। 
 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव स्वीकारा, 22 फरवरी को होगी बहस

बयान में कहा गया है कि पुलिस को निश्चित रूप से जांच करनी चाहिए कि पत्रकार पर क्या आरोप लगाए गए हैं, लेकिन जब वह रिपोर्टिंग कर रहे थे उस दौरान उन्हें ले जाना वास्तव में चिंताजनक है। बयान में कहा गया एडिटर्स गिल्ड ने पश्चिम बंगाल प्रशासन से शीघ्र जांच करने और यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया है कि पैन के साथ कोई अन्याय न हो। सरकार को भी प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए।

Loading

Back
Messenger