Breaking News

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बुजुर्ग अपने घर में मृत मिला

 उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 65 वर्षीय एक व्यक्ति अपने घर में मृत मिला जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
घटना खुटार क्षेत्र के रौतापुरकलां गांव की है।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि रामसेवक की किसी भारी चीज से वार कर उस समय हत्या कर दी गई जब वह सो रहा था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (पुवायां) निष्ठा उपाध्याय ने बताया, ‘‘अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। स्थानीय पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं।’’
उन्होंने बताया कि हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है और अधिकारी मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।

Loading

Back
Messenger