Breaking News

निर्वाचन आयोग ने ओडिशा के IPS अफसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

भुवनेश्वर। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) नेस्वास्थ्य की स्थिति के बारे में ‘गलत तथ्य सामने रखने’ को लेकर ओडिशा के एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने तथा एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डी.एस. कुटेय का निलंबन रद्द करने की सिफारिश की है। ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे पत्र में आयोग ने कहा कि एम्स (भुवनेश्वर) के विशेष चिकित्सा बोर्ड की रिपोर्ट में 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी आशीष कुमार सिंह को शारीरिक एवं मानसिक रूप से ‘फिट’ घोषित किया है। 
वह चार मई से स्वास्थ्य के आधार छुट्टी पर हैं।ओडिशा के मुख्यमंत्री के विशेष सचिव कुटेय को आयोग ने ‘चुनाव के संचालन में अनुचित दखल’ देने को लेकर 28 मई को निलंबित कर दिया था। आयोग ने एम्स (भुवनेश्वर) के विशेष मेडिकल बोर्ड द्वारा सिंह के स्वास्थ्य के परीक्षण का भी आदेश दिया था। 
 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra : पुलिस अधिकारी पर महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप

ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे पत्र में आयोग ने कहा, ‘‘ आयोग ने प्रथम दृष्टया पाया कि यह आईपीएस अधिकारी श्री आशीष कुमार सिंह द्वारा गलत तथ्य पेश करने का मामला है, ऐसे में निर्देश दिया जाता है कि एम्स, भुवनेश्वर के मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट संबंधित अधिकारी के खिलाफ उपयुक्तकार्रवाई के वास्ते ओडिशा सरकार के मुख्य सचिव के पास भेजी जाए।’’ आयोग ने कहा कि कुटेय का निलंबन इस शर्त पर तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए कि 28 मई के उसके आदेश में दिये गये अन्य निर्देश जारी रहेंगे।

Loading

Back
Messenger