राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 25 मई को मतदान होना है। छठे चरण के मतदान के तहत मतदाता इस चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। उत्तर प्रदेश में 14, हरियाणा में 10, पश्चिम बंगाल और बिहार में 8-8, 7 सहित 58 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। छठे चरण में बिहार की 6, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर मतदान हो रहा है।
इस चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने जनता से खास अपील की है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत शहरी क्षेत्रों के वोटर्स से खास अपील की है। इसमें चुनाव आयोग ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं से लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को बड़ी संख्या में वोट देना चाहिए। आयोग ने कहा कि दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं को उनके मताधिकारों के प्रति विशेष रूप से जागरूक किया गया है। इस सप्ताह की शुरूआत में भी, आयोग ने उल्लेख किया था कि मुंबई, ठाणे और लखनऊ में मतदाता अतीत में मतदान के प्रति उदासीन रहे हैं तथा उसने इन शहरों में रह रहे लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
आयोग ने तीन मई को, दूसरे चरण के चुनाव के मतदान प्रतिशत का संदर्भ देते हुए कहा था कि कुछ महानगरों में मत प्रतिशत से वह निराश है। आयोग ने पिछले महीने कई शहरों के आयुक्तों की यहां एक बैठक की थी ताकि शहरी मतदाताओं की मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने की रणनीति पर काम किया जा सके।