Breaking News
-
नयी दिल्ली । भारत नए साल में अपने दो उपग्रहों के ‘डॉकिंग’ परीक्षण में कामयाबी…
-
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संदेशखली में एक कार्यक्रम में शामिल…
-
बीजिंग । चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को नए साल…
-
नयी दिल्ली । भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने हरीश कुमार रेड्डी की अगुआई वाली भारतीय…
-
कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी का प्रोमोशन कर रही हैं और हाल ही में…
-
कुछ दिन पहले ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन हो गया है। उनके…
-
वर्ष 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिले। जहां कुछ मामलों में…
-
खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से हेल्थ की समस्याओं से जूझना पड़ता है।…
-
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को 'पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना' योजना के तहत ग्रंथियों का…
-
नए साल की पूर्व संध्या आ गई है। पूरा देश पार्टी की रात की तैयारियों…
इस महीने होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बाकी है। राज्य में चुनाव एक चरण में 20 नवंबर को होना है। वहीं चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएगा। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर पहले से ही कस ली है। सीट बंटवारे को लेकर महायुति-महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों ने सीटें भी तय कर ली है। 288 विधानसभा क्षेत्र वाले इस राज्य में चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्ण तरीके से हो इसके लिए चुनाव आयोग ने शासन-प्रशासन को दिशा- निर्देश दे दिया है। वहीं बीजेपी अपने 148 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर चुका है। तो वहीं उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने 80 उम्मीदवारों और शिंदे गुट की शिवसेना 65 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है।
चुनाव को सभी क्षेत्रीय दल से लेकर राष्ट्रीय दल जीत के लिए जनता के द्वार पहुंच रहे हैं। अब जनता किसे अपना नेता चुनेगी ये तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा। लेकिन किस विधानसभा में किस पार्टी के उम्मीदवार को जनता ने अपना नेता चुना है, और आगे किस पार्टी के उम्मीदवार को अपना नेता चुनेगी। आज हम आपके लिए गोरेगांव विधानसभा सीट का समीकरण लेकर उपस्थित हुए हैं। जहाँ भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार विद्या ठाकुर लगातार चौथी जीत दर्ज करने को बेताब हैं।
गोरेगांव सीट 1978 से अस्तित्व में है
यह विधानसभा सीट 1978 से अस्तित्व में है। गोरेगांव निर्वाचन क्षेत्र मुंबई उपनगरीय जिले में स्थित 26 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। गोरेगांव मुंबई उपनगरीय जिले और मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस सीट पर अब तक 10 बार चुनाव हो चुका है। यहां सबसे ज्यादा शिवसेना का दबदबा रहा है। इसके बाद बीजेपी की। वहीं कांग्रेस महज एक बार ही इस सीट पर जीत हासिल कर पाई है।
इस चुनाव में क्या होगा जनता का मूड
आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो, हम देख पाएंगे कि 1978 से गोरेगांव विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा बार शिवसेना जीती है। वहीं लगातार पिछले दो बार से बीजेपी जीत रही है। इस बार सीट पर महाविकास अघाडी ने शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और महायुति से बीजेपी को टिकट मिला है यानी मुकाबला शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और बेजेपी के बीच है। बता दें कि बीजेपी ने मौजूदा विधायक विद्या ठाकुर को एक बार फिर से टिकट दिया है। वहीं शिवसेना यूबीटी ने समीर देसाई को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में अगर जनता के मूड की बात करें तो जिस हिसाब से दो बार से बीजेपी के उम्मीदवार जीतते आ रहे हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक बार फिर से बीजेपी यहां एक बार फिर से विजयी पताका लहरा सकती है। वहीं समीर देसाई कमजोर साबित हो सकते हैं।
कौन हैं विद्या ठाकुर
विद्या ठाकुर का जन्म 15 जून 1963 को वाराणसी में पिंडरा क्षेत्र के मानी गांव की बहू और जंसा के कुंडरिया हुआ था। जो भारतीय जनता पार्टी की नेता हैं और गोरेगांव से 13वीं महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्य हैं। वह देवेंद्र फडणवीस मंत्रालय में महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य एवं औषधि प्रशासन की राज्य मंत्री भी रह चुकी हैं। 10 जुलाई 2016 को कैबिनेट फेरबदल में उन्हें खाद्य एवं औषधि प्रशासन की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया।
जंसा थाने के कुंडरिया गांव के प्रभु शंकर शर्मा जनसंघ के टिकट पर मुंबई से चुनाव लड़ चुके हैं। उनकी बेटी विद्या का जन्म तो गांव में हुआ लेकिन शिक्षा-दीक्षा मुंबई में ही हुई है। मानी गांव निवासी और जनसंघ के अध्यक्ष रहे चंद्रबली सिंह के बेटे जयप्रकाश सिंह ठाकुर से उनकी शादी हुई। जयप्रकाश सिंह ठाकुर मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष हैं। वह कई बार चुनाव लड़े लेकिन कभी जीत नहीं पाए जबकि विद्या मुंबई महानगर पालिका में पार्षद और डिप्टी मेयर तक बनीं। विद्या के भाई राजेश शर्मा भी मुंबई में डिप्टी मेयर रह चुके हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में वह कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा जबकि विद्या की जीत हुई।