बलरामपुर जिले में सोमवार को मरम्मत कार्य के दौरान करंट लगने से एक लाइनमैन की मौत हो गई और एक अन्य कर्मचारी भी गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि गैडास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में लाइनमैन अफजल (26 वर्ष) अपने एक अन्य सहयोगी देवेंद्र कुमार यादव (30) के साथ खंभे पर चढ़कर मरम्मत कार्य कर रहा था तभी अचानक करंट लगने से वह नीचे गिर गया।
उन्होंने बताया कि अफजल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, वहीं देवेंद्र भी गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले में जांच जारी है।