Breaking News

बिहार के समस्तीपुर में एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और दो बोगी अन्य डिब्बों से अलग हो गए

समस्तीपुर जिले में सोमवार को बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565) का इंजन समेत दो बोगियां अन्य डिब्बों से अलग हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि घटना खुदीराम बोस और कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच सुबह करीब 10 बजे हुई जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘घटना उस समय हुई जब बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दरभंगा से नयी दिल्ली की ओर जा रही थी। खुदीराम बोस और कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन का इंजन समेत दो बोगियां अन्य डिब्बों से अलग हो गए। हालांकि घटना के समय ट्रेन की रफ्तार धीमी थी।’’

चंद्र ने बताया कि एक घंटे की मशक्कत के बाद बोगियों को दोबारा जोड़ा गया जिसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया।
उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों की एक टीम घटना के कारणों की जांच करेगी।
सीपीआरओ ने बताया कि उक्त मार्ग पर ट्रेन यातायात भी कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।

Loading

Back
Messenger