देश का एक बेहद ही फेमस ब्रांड है, एपिगामिया जो दही बेचता है। इस कंपनी के कोफाउंडर रोहन मीरचंदानी का निधन हो गया है। रोहन का निधन महज 42 वर्ष की उम्र में हुआ है। रोहन मीरचंदानी उन चुनिंदा हस्तियों में शामिल हैं, जो काफी कम उम्र में प्रमुख बिजनेस हस्तियों में शुमार हो गए थे।
जानकारी के मुताबिक रोहन मीरचंदानी का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है। बता दें कि एपिगामिया एक दही बेचने वाली कंपनी है। ये कंपनी भारत में ग्रीक योगर्ट बेचती है और काफी मशहूर ब्रांड है। इसकी पेरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल है। इस कंपनी में कई दिग्गज हस्तियों ने निवेश किया है।
वर्ष 2013 में हुई थी कंपनी की शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ग्रीक योगर्ट ब्रांड एपिगामिया की पैरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल है। कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर निधन की खबर की पुष्टि की है। बता दें कि कंपनी की स्थापना दो फाउंडर्स के साथ मिलकर की थी। वर्ष 2013 में इस कंपनी की शुरुआत हुई थी।
वर्ष 2015 में उन्होंने ग्रीक योगर्ट पेश किया था। वो तेजी से मशहूर हुआ था। बता दें कि अब कंपनी सिर्फ दही नहीं बल्कि अन्य डेयरी प्रोडक्ट भी बनाती है। इस कंपनी में कई दिग्गजों ने निवेश किया है। इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शामिल है।
Epigamia co-founder Rohan Mirchandani passes away at 41 due to #heartattack @moneycontrolcom mentions unfortunate demises of other industry executives in recent times but not a word about covid vaccine status.
No one will speak till it hits their own.https://t.co/mBiCWwDYdZ https://t.co/x9WMkuHXSg pic.twitter.com/1F2nuaQZIt