Breaking News

सबूतों से कर दी छेड़छाड़, ममता पर जमकर बरसे पीड़िता के पिता, कहा- अब आगे कुछ ना करें

कोलकाता के आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में संजय रॉय द्वारा बलात्कार और हत्या की शिकार एक प्रशिक्षु डॉक्टर के पिता ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की है। बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने सियालदह अदालत के आजीवन कारावास के फैसले को चुनौती देते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख किया है। सरकार संजय रॉय को मौत की सज़ा देने की मांग को लेकर हाई कोर्ट चली गई है। पीड़िता के पिता ने कहा कि हमें कल ऑर्डर की कॉपी मिल जाएगी, हम उसे देखेंगे और फिर तय करेंगे कि हमें क्या करना है। उन्हें (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) जल्दबाजी में कुछ भी नहीं करना है। ‘मुख्यमंत्री ने आज तक जो कुछ भी किया है, उन्हें आगे नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: जबरन कोलकाता पुलिस से छीन लिया गया केस, कोर्ट के फैसले पर बोलीं ममता बनर्जी- मैं संतुष्ट नहीं

पीड़िता के पिता ने पश्चिम बंगाल की सीएम की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि आरोपियों को उम्रकैद की सजा इसलिए मिली क्योंकि सीबीआई मामले में ‘उचित सबूत’ नहीं दे सकी। वह बहुत कुछ कह सकती हैं लेकिन उन्होंने केवल सबूतों के साथ छेड़छाड़ की। तत्कालीन सीपी और अन्य लोगों ने इसके साथ छेड़छाड़ की थी। क्या वह शुरू से यह सब नहीं देख सकती थी? हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से दायर चुनौती याचिका को स्वीकार कर लिया है। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में अगले सप्ताह प्रशासनिक समीक्षा बैठकें कर सकती हैं ममता बनर्जी

गौरतलब है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार और हत्या मामले में संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के सियालदह अदालत के फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार कलकत्ता उच्च न्यायालय चली गई। महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए खंडपीठ न्यायमूर्ति देबांगशु बसाक का रुख किया। मामला दर्ज करने की अनुमति दे दी गयी है।  

Loading

Back
Messenger