Breaking News

‘ नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले PM Modi, एंटी टेरर ऑपरेशन शुरू

सऊदी अरब की राजकीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा तथा आतंकवाद से लड़ने का भारत का संकल्प अडिग है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूँ। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएँ। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
 

इसे भी पढ़ें: Terrorist Attack In Pahalgam: कश्मीर में हिंदू नाम सुनते ही आतंकियों ने गोलियों से भूना, पहलगाम हमले पर चश्मदीदों की सबसे खौफनाक गवाही

मोदी ने आगे लिखा कि इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा। वहीं, एंटी टेरर ऑपरेशन शुरू हो चुका है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया कि आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया है। पूरा देश गुस्से में है और हमारे सुरक्षा बलों का खून खौल रहा है। मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पहलगाम हमले के अपराधियों को उनके जघन्य कृत्य की बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
 
 
पहलगाम की बैसरन घाटी में एक पहाड़ से आतंकवादियों के नीचे उतरने और गोलीबारी शुरू करने से कम से कम 12 पर्यटक घायल हो गए। इससे पहले आज, पीएम मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उनसे जम्मू-कश्मीर का दौरा करने और उचित कदम उठाने को कहा। इस घटना के बाद अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग की है। इस बीच खबर यह है कि अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना होने वाले हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूँ। मेरी संवेदनाएँ मृतकों के परिजनों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को घटना के बारे में जानकारी दी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए जल्द ही श्रीनगर के लिए रवाना हो जाऊँगा।
 

इसे भी पढ़ें: Pahalgam attack: श्रीनगर रवाना होंगे Amit Shah, बोले- हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, राहुल ने भी की निंदा

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की थी और उनसे सभी उचित कदम उठाने को कहा था।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि पहलगाम (जम्मू और कश्मीर) में आतंकवादी हमले की खबर से बहुत दुखी हूँ। निर्दोष नागरिकों पर यह कायरतापूर्ण हमला कायरतापूर्ण और अत्यंत निंदनीय है। मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।

Loading

Back
Messenger