Breaking News

NCP (SCP) में शामिल हुए स्वरा भास्कर के पति Fahad Ahmad, सना मलिक के खिलाफ लड़ेंगे Maharashtra Assembly Election

समाजवादी पार्टी के नेता और अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद एनसीपी-एससीपी में शामिल हो गए हैं। फहाद को पार्टी ने एनसीपी (अजित पवार) की सना मलिक के खिलाफ अणुशक्ति नगर सीट से मैदान में उतारने का फैसला किया है। जयंत पाटिल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फरेंस में इस बात की जानकारी दी।
जयंत पाटिल ने कहा, ‘फहाद अहमद एक सुशिक्षित युवा मुस्लिम युवक है और उसने देशभर में कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। लोग चाहते हैं कि हम ऐसे नेताओं को मौका दें। वह पहले समाजवादी पार्टी में था, लेकिन हमारी एसपी से बातचीत हुई और वह हमारी पार्टी में आ गया। हमने उसे अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र से अपनी पार्टी से टिकट दिया।’
 

इसे भी पढ़ें: Kanpur Crime । 4 महीने पहले लापता हुई महिला, अब जाकर पुलिस को मिला शव, जिम ट्रेनर प्रेमी गिरफ्तार

एनसीपी-एससीपी में शामिल होने के बाद फहाद अहमद ने कहा, ‘एनसीपी-एससीपी की विचारधारा समाजवादी पार्टी की विचारधारा से अलग नहीं है। मैं शरद पवार साहब का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने अखिलेश यादव से पूछा और कहा कि हम फहाद का नाम एनसीपी-एससीपी के चिन्ह के साथ घोषित करना चाहते हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘समाजवादी पार्टी और एनसीपी-एससीपी की जड़ें ‘समाजवाद’ से जुड़ी हैं। महाराष्ट्र में जनता मौजूदा सरकार से छुटकारा पाने के लिए चुनाव का इंतजार कर रही है। समाजवादी पार्टी और एनसीपी-एससीपी एक परिवार की तरह हैं। मुलायम सिंह यादव और शरद पवार तथा सुप्रिया सुले और अखिलेश यादव के बीच बहुत मजबूत रिश्ता है।’

Loading

Back
Messenger