Breaking News

Gurugram में चल रहा था फर्जी अस्पताल, 10वीं पास व्यक्ति डॉक्टर बनकर कर रहा था इलाज

गुरुग्राम में पुलिस को फर्जी अस्पताल की जानकारी मिली है, जहां जबरदस्त तरीके से लाखों लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। यहां एक फर्जी अस्पताल चलाया जा रहा था जहां ऑपरेशन थिएटर से लेकर आईसीयू तक की सुविधा उपलब्ध थी।

हैरान करने वाली बात है कि इस अस्पताल में जो व्यक्ति डॉक्टर बन कर इलाज कर रहा था वो दरअसल सिर्फ 10वीं कक्षा पास है। पुलिस को गुरुग्राम के सेक्टर 52 के वजीराबाद गांव में 16 बेड ये अस्पताल मिला है। माना जा रहा है कि ये अस्पताल मेडिवर्सल अस्पताल के नाम से संचालित हो रहा था। इस अस्पताल की सच्चाई उस समय सामने आई जब स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड के ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया था। 

जांच पड़ताल में सामने आया है कि इस अस्पताल में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध थी। ये अस्पताल 16 बेडों की सुविधाओं से लैस था। इसमें एक जनरल वार्ड, प्राइवेट रूम, एक लैब, टेस्ट इक्विपमेंट, एक आईसीयू, दवाएं, लेबर रूम, इमरजेंसी रूम के अलावा ऑपरेशन थिएटर भी बनाया हुआ था।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को इस फर्जी अस्पताल के चलाए जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस की टीम इस जगह पर छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान पुलिस ने पाया कि अस्पताल में हरियाणा के नूंह का रहने वाला जुनैद और उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली प्रिया मिलकर मरीजों का इलाज कर रहे थे। दोनों से अस्पताल, लैब, ओटी समेत अस्पताल के अन्य कागज मांगे गए मगर दोनों के पास कुछ उपलब्ध नहीं था। पुलिस को जांच में कई डॉक्टरों के नाम के स्टॉम्प भी बरामद हुए है।

इस मामले पर पुलिस ने जानकारी दी है कि मनमानी रकम वसूली जा रही थी। इसके अलावा लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। पुलिस की टीम ने छापेमारी की है जिसमें उन्हें ओपीडी रजिस्टर, अस्पताल की रसीदें, ब्लड टेस्ट मशीन, डॉक्टर की पर्ची, दवाइयां, कंप्यूटर व लैब के तमाम उपकरण मिले। इन सभी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। टीम ने संबंधित मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। 

Loading

Back
Messenger