दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महामारी के दौरान जान गंवाने वाले दो और कोविड योद्धाओं के परिवारों को सरकार की ओर से एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की शुक्रवार को घोषणा की।
मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद केजरीवाल ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, पूरे देश में दिल्ली एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसने महामारी के दौरान जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि मुहैया कराकर उनके त्याग को सम्मानित किया है। दिल्ली में कई चिकित्सकों, स्वास्थ्य देखभाल कर्मी, पुलिस अधिकारियों, साफ-सफाई कर्मी, पैरा मैडिकल कर्मी और स्वंयसेवकों ने जान गंवाई थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हालिया मंत्रिमंडल की एक बैठक में कोरोना योद्धाओं की सूची में दो और नामों को शामिल किया गया।
केजरीवाल ने कहा कि इनमें से एक सतपाल हैं, जो साकेत में डिस्ट्रिक्ट मेडिकल स्टोर पर तैनात थे और यह एक उच्च जोखिम वाला क्षेत्र था। केजरीवाल ने कहा, वह दिल्ली की 40 डिस्पेंसरियों में दवाएं भेजते थे, जहां हजारों स्वास्थ्यकर्मी और मरीज उन दवाओं पर निर्भर रहते थे।
सक्रिय ड्यूटी के दौरान, वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए और 28 नवंबर, 2020 को उनकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने कहा कि अन्य कोविड योद्धा दिल्ली पुलिस के सिपाही अमित कुमार थे, जो भरत नगर थाने में तैनात थे। केजरीवाल ने कहा, लॉकडाउन के दौरान उनकी ड्यूटी दीप चंद बंधु अस्पताल के आसपास वाले अत्यधिक जोखिम वाले संक्रामक क्षेत्र में थी।ड्यूटी के दौरान उन्हें भी कोरोना हो गया और पांच मई, 2020 को उनकी मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार पहले ही 92 कोविड योद्धाओं के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान कर चुकी है।