राजस्थान के दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जयपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से अजमेर जा रहे जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले में शामिल एक कार गाय से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।
हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
पुलिस उपाधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि दिल्ली से अजमेर जा रहे अब्दुल्ला के काफिले में शामिल एक कार ‘भांडारेज’ के पास गाय से टकरा गई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।
उन्होंने बताया कि कार में सवार कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि अब्दुल्ला का वाहन आगे चल रहा था और वे अपनी आगे की यात्रा के तहत अजमेर के लिये रवाना हो गये। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।