Breaking News

Union Budget 2025: वित्त मंत्री सीतारमण ने जीवन रक्षक दवाओं को किया सस्ता, कैंसर के मरीजों को मिलेगी राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया है। इस बजट में उन्होंने कैंसर की 36 दवाओं को सस्ता किए जाने की घोषणा की है। कैंसर और दुर्लभ बीमारियों के मरीजों के लिए अब कुल 36 दवाओं की कीमत में गिरावट लाई गई है। मरीजों को बड़ी राहत देते हुए कुल 36 दवाइयों की पहचान की गई है जिन्हें जीवनरक्षक दवाओं की सूची में जोड़ा जाएगा। इस दवाइयों पर कोई बेसिक कस्टम ड्यूटी नहीं लगाई जाती है।
 
सरकार ने घोषणा की है कि आगामी तीन सालों में सभी जिला अस्पतालों में 200 कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। आगामी पांच वर्षों में मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार नई मेडिकल सीटों को जोड़ा जाएगा। मेडिकल क्षेत्र से जुडी हुई कई अन्य घोषणाएं भी की गई है। 
 
मेडिकल टूरिज्म के लिए बनेगा हील इन इंडिया
बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की घोषणा की है। इसके तहत सरकार ‘हील इन इंडिया’ योजना पर काम करेगी। इसके तहत वीजा प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा। भारत में प्राइवेट सेक्टर के सहयोह से मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा।
 
कैंसर की दवाएं होगी सस्ती
केंद्र सरकार अब कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों की दवाओं को भी सस्ता करने जा रही है। इस सूची में कुल 36 दवाएं शामिल हैं, जिनसे बेसिक कस्टम ड्यूटी को छूट दी जाएगी। सरकार कुल 37 दवाओं पर भी इस बेसिक कस्टम ड्यूटी को खत्म करेगी। इन दवाओं से कस्टम ड्यूटी खत्म करने का प्रस्ताव है।
 
मेडिकल कॉलेज की सीटें बढ़ेंगी
वित्त मंत्री के ऐलान के मुताबिक मेडिकल कॉलेजों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। मेडिकल शिक्षा बढ़ाने के लिए अधिक सीटों को जोड़ा जाएगा। अगले साल मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में 10 हजार नई मेडिकल सीटें जुड़ेंगी। आगामी पांच सालों में 75 हजार सीटें शामिल करने की योजना है।
 
खोले जाएंगे 200 कैंसर डे केयर सेंटर
आगामी तीन सालों में जिलों के सरकारी अस्पतालों में 200 कैंसर डे केयर सैंटर खुलेंगे। उन्होंने घोषणा की कि गिग वर्कर्स को भी पीएम जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। सरकारी सेकेंड्री स्कूल और प्राइमरी हेल्थकेयर सेंटर्स को इंटरनेट सुविधा से लैस किया जाएगा।
 
जानें लाइफ सेविंग ड्रग्स के बारे में
जानकारी के मुताबिक कुछ बीमारियां बेहद गंभीर होती है। इन बीमारियों के इलाज में खास दवाओं का इस्तेमाल होता है जो जीवन रक्षक दवाएं कहलाई जाती है। इन दवाओं का उपयोग मरीजों के लिए बेहद जरुरी होता है। जिन मरीजों की हालत काफी गंभीर होती है उन्हें इन दवाओं की अधिक जरुरत होती है। ऐसे मरीजों का इलाज जल्द से जल्द होना भी जरुरी होता है। इन दवाओं का उपयोग गंभीर बीमारियों, संक्रमण या इमरजेंसी के समय में मरीज की जान बचाने कि लिए किया जाता है। ये दवाएं बेहद महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इसके जरिए मरीज की जान बच सकती है। 

Loading

Back
Messenger