Breaking News

Shri Ramcharitmanas: नीतीश के मंत्री के खिलाफ दिल्ली में दर्ज हुई FIR, रामचरितमानस पर दिया था विवादित बयान

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अपने बयान को दोहराते हुए दावा किया कि महाकाव्य ‘रामायण’ पर आधारित कविता रामचरितमानस “समाज में नफरत फैलाती है। उनके इस बयान के बाद बीजेपी बिहार के मंत्री पर हमलावर है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया कि उन्हें नहीं पता कि मंत्री ने क्या कहा है। कुमार ने कहा, “मैंने न तो उनका बयान सुना है और न ही खबरों में इसके बारे में कुछ देखा है। लेकिन अब बिहार सरकार के मंत्री के विवादित बयान पर उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है। 
चंद्रशेखर के खिलाफ ये शिकायत दिल्ली पुलिस ने दर्ज की है। सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल की तरफ से चंद्रशेखर के खिलाफ ये शिकायत दर्ज करवाई गई है।

इसे भी पढ़ें: रामचरित मानस पर आपत्तिजनक बयान देने वाले मंत्री पर हमलों की बौछार, अश्विनी चौबे ने कहा- तुरंत करना चाहिए बर्खास्त

शिकायत दर्ज कराने वाले विनीत ने कहा कि चंद्रशेखर के बयान से हिन्दुओं की भावनाओं को चोट पहुंची हैं। वकील विनीत का कहना है कि बिहार सरकार के मंत्री चंद्रशेखर ने आईपीसी की धारा 153A और 1538,295, 298 और 505 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए क्योंकि उनके बयान से हिन्दुओं के भावनाओं को चोट पहुंची है। उन्होंने कहा कि प्रो चंद्रशेखर ने हिन्दुओं के भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उदेश्य से ही रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है।

Loading

Back
Messenger