Breaking News

मुंबई के Galaxy Hotel में लगी भीषण, तीन लोगों की हुई मौत, आठ लोग बुरी तरह से झुलसे

देश के आर्थिक राजधानी मुंबई के सांताक्रुज इलाके में 27 अगस्त की दोपहर को अफरा तफरी मच गई। सांताक्रुज इलाके में स्थित गैलेक्सी होटल में अचानक दोपहर में आग लग गई। ये आग काफी गंभीर थी, जिसकी लपटों को देखकर होटल और आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई।
 
होटल में लगी इस आग की चपेट में कुल आठ लोग आए जो बुरी तरह झुलस गए है। इस हादसे में कुल तीन लोगों की जान चली गई है। जानकारी के मुताबिक आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। 

माना जा रहा है कि आग दोपहर में एक बजे लगी थी। आग लगने के बाद होटल में धुआ उठा और हर तरफ भगदड़ मच गई। होटल स्टाफ ने आनन फानन में होटल को खाली करवाया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। वहीं आग लगने के बाद जो लोग घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

 
बता दें कि फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि मुंबई के सांताक्रूज इलाके में स्थित प्रभात कॉलोनी के गैलेक्सी होटल में ये आग लगी थी। पांच मंजिलाल इस होटल की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे होटल को खाली करवाया गया। वहीं ये भी जानकारी मिली है कि आग प्रथम स्तर की थी। घटना में जो लोग घायल हुए हैं उनका इलाज पास के ही कूपर अस्पताल में किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आग की घटना पर काबू पाने के लिए घटना स्थल पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद थी। वहीं पाने के टैंकर और अन्य सहायता भी घटना स्थल पर भेजी गई थी। 

Loading

Back
Messenger