Breaking News

Mumbai में एक ऊंची इमारत में आग लगी, चार लोगों की तबीयत खराब

मुंबई के एक उपनगरीय क्षेत्र में 20 मंजिला एक आवासीय इमारत में बुधवार सुबह आग लग जाने पर धुएं के कारण दम घुटने से एक बुजुर्ग समेत चार लोगों की तबीयत खराब हो गयी। नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्र जोगेश्वरी में एस वी रोड पर ई हाई टावर नामक इस भवन में सुबह करीब नौ बजे आग लग गयी। उन्होंने बताया कि यह आग 15 वें तल से 20वें तल तक बिजली के तारों में लगी थी।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं और करीब दो घंटे में उसे बुझाया जा सका। उनके अनुसार आग लगने की वजह पता नहीं लग पायी है।

उन्होंने बताया कि प्रभावित तलों पर धुंआ भर जाने पर दम घुटने से 71 वर्षीय एक बुजुर्ग समेत चार लोगों की तबीयत खराब हो गयी और उन्हें तत्काल एसबीएस अस्पताल और के जे केयर अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि उपचार के बाद बुजुर्ग को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जबकि अन्य तीनों का अब भी इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है।

Loading

Back
Messenger