मुंबई के गोरेगांव में ऐतिहासिक फिल्म सिटी के द्वार पास झुग्गियों में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गयी। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि संतोष नगर में शाम साढ़े सात बजे आग लग गई जिसे बुझाने के लिए 14 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया, ‘‘150 से 200 झुग्गियों तक आग फैल गई थी। आग को चारों तरफ से बुझा दिया गया है और अभियान जारी है। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।’’
अधिकारी ने बताया कि बीएमसी ने इन झोपड़ियों में रहने वाले कम से कम 200-250 लोगों के लिए गोकुलधाम नगरपालिका स्कूल में भोजन और आश्रय की व्यवस्था की है।
उन्होंने बताया कि सभी संबंधित एजेंसियां और 108 एंबुलेंस सेवा मौके पर मौजूद हैं।