Breaking News

लखनऊ में सम्पन्न हुई G20 Digital Economy वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हुई देश की पहली जी20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप (डीईडब्ल्यूजी) की बैठक बुधवार को सम्पन्न हो गयी। इस बैठक ने भविष्य में होने वाली डीईडब्ल्यूजी बैठकों के लिये एक उत्पादकतापूर्ण और अर्थपूर्ण आधार तैयार किया है।
राज्य सरकार की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि लखनऊ में पिछले 13 फरवरी को शुरू हुई डीईडब्ल्यूजी की तीन दिवसीय बैठक में भारत के डिजिटल रूपांतरण के सफर को प्रदर्शित किया गया।

इसमें कहा गया है कि इस बैठक में जी20 देशों के प्रतिनिधियों, प्रमुख नॉलेज साझीदारों और अन्य अतिथियों को एक मंच पर लाया गया, जिन्होंने सार्वजनिक डिजिटल अवसंरचना, साइबर सुरक्षा और डिजिटल क्षमता निर्माण जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की।
बयान के अनुसार उद्घाटन के दिन पांच कार्यशालाएं आयोजित की गयीं, जिनमें डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, एमएसएमई के लिए साइबर सुरक्षा समाधान, सतत विकास लक्ष्यों और भू-स्थानिक प्रौद्योगिकियों के उपयोग से संबंधित विभिन्न विषयों को शामिल किया गया।

इसके अलावा, बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी डिजिटल पहलों को भी प्रदर्शित किया गया।
बैठक में, प्रतिनिधियों ने सार्वजनिक अवसंरचना और साइबर सुरक्षा नामक प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर चर्चा की और अधिक साझा समझ के लिए बाद की कार्यकारी समूह की बैठकों में और विचार-विमर्श करने की इच्छा व्यक्त की।
प्रतिभागियों ने मंगलवार को लखनऊ स्थित ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े से अपने भ्रमण की शुरुआत की। बुधवार को अंतिम दिन बैठक में डिजिटल स्किलिंग की प्राथमिकता पर ध्यान केन्द्रित किया गया।

बयान के मुताबिक भारत ने डिजिटल रूप से कुशल भविष्य के लिए तैयार कार्यबल के वास्ते एक तंत्र का प्रस्ताव सामने रखा। सदस्य राष्ट्रों ने डीईडब्ल्यूजी एजेंडे में डिजिटल कौशल को शामिल किये जाने की सराहना की और भारत के प्रस्तावित प्राथमिकता वाले क्षेत्रों का व्यापक रूप से समर्थन किया।
जी20—डीईडब्ल्यूजी के अध्यक्ष अलकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इमर्सिव डिजिटल मोबाइल वैन ने 75 से अधिक स्थानों की यात्रा की और भारत की डिजिटल परिवर्तन यात्रा पर लगभग एक लाख 20 हजार लोगों को एक संवादात्मक अनुभव प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि डीईडब्ल्यूजी की यह बैठक भारत में होने वाली चार बैठकों में से पहली बैठक है। अगली बैठकें पुणे, हैदराबाद और बेंगलूर में होंगी।

Loading

Back
Messenger