Breaking News

पहले नीतीश, फिर सुशील मोदी पहुंचे राजभवन, बढ़ी राजनीतिक हलचल के बीच पूर्व डिप्टी सीएम ने कही यह बात

बिहार की राजनीति में चर्चाओं का दौर लगातार जारी रहता है। 2024 चुनाव से पहले बिहार राजनीति के केंद्र में आ गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार राजनीति के केंद्र में रहते हैं। नीतीश की सियासत को लेकर तरह-तरह के अनुमान भी लगाए जाते हैं। इन सबके बीच आज एक बार फिर से बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ गई थी। दरअसल, आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर से मिलने पहुंचे थे। जैसे ही नीतीश कुमार मुलाकात करने के बाद बाहर निकल रहे थे, उसी दौरान पूर्व डिप्टी सीएम और बिहार के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी भी राज भवन पहुंच गए। 
 

इसे भी पढ़ें: Bihar: BJP सांसद की फिसली जुबान, नीतीश को बता दिया प्रधानमंत्री, जानें फिर क्या हुआ

सुशील मोदी के राजभवन पहुंचने के साथ ही बिहार में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। हालांकि, सुशील मोदी ने इसे महज एक संयोग बताया। उन्होंने कहा कि इसका कोई और मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। सुशील मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की है। हम लोग कॉलेज के दिनों में विद्यार्थी परिषद के सदस्य रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि राज्यपाल बेहतर ढंग से विश्वविद्यालय को चला रहे हैं। मैं उसी के लिए बधाई देने आया था। उन्होंने कहा कि मेरे आने से पहले अगर नीतीश कुमार आए थे तो यह महज एक सहयोगी हैं। इसका कोई और मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। 
 

इसे भी पढ़ें: बिहार में बीजेपी के कार्यक्रम में बवाल के बीच हुई कई राउंड फायरिंग, कार्यकर्ता के पैर में लगी गोली

दावा किया जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 30 मिनट तक राजभवन में रहेंगे। इस दौरान उन्होंने राजेंद्र मंडपम में निरीक्षण भी किया। राजेंद्र मंडपम का रिनोवेशन किया जा रहा है। इस दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि भी मौजूद रहे। इसके साथ ही एक और चर्चा की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राज्यपाल से चर्चा की होगी। 

Loading

Back
Messenger