Breaking News

Assam के करीमगंज में भूस्खलन से पांच लोगों की मौत

असम के करीमगंज जिले में लगातार बारिश के बाद मंगलवार देर रात भूस्खलन में तीन नाबालिगों सहित एक ही परिवार के कम से कम पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रोतिम दास ने बताया कि यह घटना बदरपुर पुलिस थाना क्षेत्र के गैनाचोरा गांव में हुई।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ देर रात 12 बज कर करीब 45 मिनट पर, एक पहाड़ी पर भूस्खलन की सूचना मिली जिसमें एक घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया।

बदरपुर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी अपने कर्मचारियों और राज्य आपदा मोचन बल के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।’’
दास ने बताया कि दल ने तत्काल बचाव अभियान प्रारंभ किया।

उन्होंने बताया ‘‘तीन घंटे के बाद पांच शव बरामद किए गए। कोई जीवित नहीं बचा।’’
मृतकों की पहचान रॉयमुन नेसा (55) और उनके बच्चों साहिदा खानम (18), जाहिदा खानम (16) और हमीदा खानम (11) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि भूस्खलन में महिमुद्दीन के तीन वर्षीय बेटे की भी मौत हो गई।
असम में लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ से हालात मंगलवार को और खराब हो गए। इससे आठ जिलों के 1.61 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

Loading

Back
Messenger