Breaking News

Rajasthan में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले में शनिवार रात को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया चित्तौड़गढ़ जिले के भादसोडा थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि हादसा शनिवार रात को उस समय हुआ जब ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोग एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बांसी बोहेड़ा गांव से अपने गांव घोडाखेडा लौट रहे थे।

थाना प्रभारी रविन्द्र सेन ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गंगा गाडरी (50), हमेरा गाडरी (45) और कालू लाल (50) के रूप में की गई है।
भीलवाड़ा जिले में एक अन्य सड़क हादसे में एक कार के दीवार तोड़कर दुकान में घुस जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि शाहपुरा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में राजवीर (30) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके साले धनराज (24) की उपचार के लिये ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। वहीं, हादसे में घायल बबलू, विनोद और अभिषेक को उपचार के लिये भीलवाड़ा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Loading

Back
Messenger