रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। चंपई सोरेन के साथ 10 अन्य नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। चंपई ने तीन जुलाई को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके एक दिन बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने चार जुलाई को राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने झामुमो नीत गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं और अन्य सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में राजभवन में एक कार्यक्रम में चंपई सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
16 total views , 1 views today