असम के चरियाली इलाके में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से कई करोड़ रुपये मूल्य के चार हाथी के दांत जब्त किए। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बुधवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने व्यक्ति को पकड़ा और उसके पास से 28 किलोग्राम भार वाले हाथी के दांत जब्त कर लिए।
सीमा शुल्क मुख्यालय ने एक बयान में कहा, हाथी के दांत की अवैध तस्करी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद शिलांग में सीमा शुल्क अधिकारी बिश्वनाथ चरियाली पहुंचे और वहां से कुल 27.992 किलोग्राम भार के हाथी दांत के कटे हुए चार टुकड़े जब्त किए। मामले को वन्यजीव अधिकारियों को सौंप दिया गया है।