Breaking News

Himachal Pradesh में दो कच्चे मकानों में आग लगने से चार की मौत

ऊना। हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के अंब उपसंभाग में दो कच्चे घरों में आग लगने से तीन भाई-बहनों समेत चार लोगों की जलकर मौत हो गयी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी आशीष पठानिया ने बताया कि भदेश्वर दास और रमेश दास की झोपड़ियों में बुधवार रात को आग लग गयी तथा रमेश दास के तीन बच्चों — नीतू (14), गोलू (सात) एवं शिवम कुमार (छह) एवं उनके रिश्तेदार कालीदास के बेटे सोनू कुमार (17) की मौत हो गयी।
पठानिया ने बताया कि दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग को फैलने से रोका।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र:विधान परिषद की सदस्य सातव पर हमला करने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उनके अनुसार आग की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। उनके मुताबिक भदेश्वर दास एवं रमेश दास बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है तथा अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत उपलब्ध कराने को कहा है।

Loading

Back
Messenger