तमिलनाडु में सलेम के समीप बुधवार सुबह सड़क हादसे में दो महिलाओं और साल भर के एक शिशु समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि मुरुगन और उनकी पत्नी नंदिनी अपने बच्चे कविन के साथ तथा वेधाहल्ली अपने पति लक्ष्मणन के साथ दो मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, उसी दौरान एक निजी बस ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी। यह बस सलेम जा रही थी।
पुलिस के अनुसार मुरुगन, नंदिनी और वेधाहल्ली की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कविन ने सलेम के जिला सरकारी अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में लक्ष्मणन गंभीर रूप से घायल हो गये और उनका इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारियों को घायल व्यक्ति का विशेष देखभाल करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने एक बयान में कहा कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के सिलसिले में परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एक लाख रुपये दिये जाएंगे।