सुकमा । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में कुल 20 लाख रुपए के इनामी चार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गढ़चिरौली डिवीजन, माड़ डिवीजन और दक्षिण बस्तर डिवीजन में सक्रिय दो महिला समेत चार नक्सलियों कैलाश उर्फ कवासी देवा (35), वंजाम हड़मा उर्फ सुनील (24), सुक्की मड़कम (31) और रव्वा देवे (25) ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
उन्होंने बताया कि कैलाश नक्सलियों के कंपनी नंबर 10 के प्लाटून ए का डिप्टी कमांडर था। उस पर आठ लाख रूपए इनाम है। वहीं वंजाम हड़मा और सुक्की मड़कम पर पांच—पांच लाख रूपए तथा रव्वा देवे के सिर पर दो लाख रूपए का इनाम है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की नियद नेल्ला नार (आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित होकर तथा बाहरी नलक्सलियों द्वारा भेदभाव से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला समेत कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने हथियार के बगैर आत्मसमर्पण किया है। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को कपड़ा और 25-25 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि दी गयी है। उन्होंने बताया कि उन्हें ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।