Breaking News

छत्तीसगढ़ में इनामी नक्सली समेत चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में दो लाख रूपए की इनामी महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में चार नक्सलियों कलमू आयते (35), नुप्पो रघु (27), मड़कम कोना (22) और सोड़ी लच्छा (27) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
उन्होंने बताया कि नक्सली कलमू आयते क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन की अध्यक्ष है तथा उसके सिर पर दो लाख रुपए का इनाम है।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलवाद उन्मूलन और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तथा नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा और उनके षोषण से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार कीनक्सलवाद उन्मूलन और पुनर्वास नीति के तहत सहायता दी जाएगी।

Loading

Back
Messenger