महाराष्ट्र के पालघर जिले में सुबह की सैर पर निकले लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में चार लोगों
को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
विरार अपराध शाखा की यूनिट तीन के वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद बदाख ने कहा कि 12 अक्टूबर को गिरोह ने नालासोपारा में 59 वर्षीय एक महिला को रोका और उन्हें एक पैकेट दिया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने झूठा दावा किया कि पैकेट में पांच लाख रुपये हैं और महिला की एक लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन छीन ली।
उन्होंने कहा, ‘‘जब महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है और उसने पुलिस से संपर्क किया।
इसके बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। पिछले कुछ दिनों में, हमने शंकर राय प्रभु राय (37), मंगल नाथूराम सिलावट (37), सचिन चुन्नीलाल राठौड़ (22) और राजू राय शंकर राय (25) को गिरफ्तार किया। वे उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।’’
बदाख ने बताया कि गिरोह के पास से 4.5 तोला वजन के सोने के आभूषण बरामद किए गए जिनकी कीमत तीन लाख रुपये है।
अधिकारी ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं।