Breaking News

Andhra Pradesh में छत गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

नांदयाल जिले के चिन्नावंगली गांव में एक घर की छत गिर जाने के कारण एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अल्लागड्डा के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी शेख शरीफुद्दीन ने बताया कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात मिट्टी की छत गिर जाने के कारण ,गुरु शेखर रेड्डी (42), उनकी पत्नी दस्तागीरम्मा, उनकी दो नाबालिग बेटियों की मौत हो गई।
घटना के वक्त सभी सो रहे थे।

शरीफुद्दीन ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हाल के दिनों में लगातार हुई बारिश के कारण, मिट्टी की छत कमजोर पड़ गई और रात को लगभग साढ़े बारह बजे घर मे सो रहे परिवार पर आ गिरी, जिसमें मलबे मे दबकर परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो गई है।

पुलिस ने बताया कि छत गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी घटनास्थल की ओर दौड़े परन्तु उनके वहां पहुंचने से पहले ही सभी लोग दम तोड़ चुके थे।
रेड्डी की एक अन्य बेटी कडप्पा जिले मे रहकर पढ़ाई करती है और घटना के वक्त वह घर मे मौजुद नहीं थी।
शरीफुद्दीन ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Loading

Back
Messenger