Breaking News

यमुना की सफाई से लेकर ‘आयुष्मान भारत’ तक, दिल्ली में क्या-क्या करने जा रही रेखा गुप्ता सरकार, LG ने बताया

मंगलवार को दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ दिल्ली, यमुना का कायाकल्प, स्वच्छ पेयजल सरकार के फोकस के क्षेत्र हैं। एलजी सक्सेना ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में लगातार झड़पों, आरोप-प्रत्यारोप ने शहर को नुकसान पहुंचाया है और मेरी सरकार केंद्र, अन्य राज्यों के साथ समन्वय में काम करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार नीति मार्गदर्शन के लिए ‘विकसित दिल्ली संकल्प पत्र’ को दस्तावेज के रूप में अपनाएगी और लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी।
 

इसे भी पढ़ें: AAP की बढ़ेगी टेंशन! दिल्ली विधानसभा में सीएम रेखा गुप्ता ने पेश किया CAG रिपोर्ट

विधानसभा सत्र के दौरान कैग रिपोर्ट पेश होने से पहले हंगामे के बीच स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने विपक्ष की नेता आतिशी और आप विधायक गोपाल राय समेत 12 आप विधायकों को निलंबित कर दिया, जिससे तनाव बढ़ गया। हालांकि, एलजी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, सबका सम्मान’ मेरी सरकार की दिशा तय करेगी.. मेरी सरकार लोगों की बढ़ती उम्मीदों और आकांक्षाओं के प्रति पूरी तरह सचेत है..मेरी सरकार इन 10 क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी- भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, महिला सशक्तिकरण, गरीबों का कल्याण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, अच्छा शिक्षा मॉडल, विश्व स्तरीय सड़कें, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त दिल्ली, स्वच्छ यमुना, स्वच्छ जल और अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण।
 

इसे भी पढ़ें: ‘अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं’, केजरीवाल पर BJP का वार, जानें पूरा मामला

वीके सक्सेना ने कहा कि हमारी सरकार का एजेंडा बिलकुल साफ है। हमारा एजेंडा दिल्ली का विकास, दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाना, यमुना को साफ करना, कूड़े के पहाड़ खत्म करना और गरीबों को सुविधाएं देना है। यह बात मैंने अपने अभिभाषण में भी कही है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पिछली सरकार द्वारा खेले गए आरोप-प्रत्यारोप के खेल ने दिल्ली को बहुत प्रभावित किया है… मेरी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए प्रतिस्पर्धी और सहकारी संघवाद के सिद्धांतों के अनुसार, केंद्र और अन्य राज्यों के साथ काम करेगी। 

Loading

Back
Messenger