प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने अपने कवर पेज पर भारत का “गलत” नक्शा दिखाने के लिए फ्रंटलाइन पत्रिका चेन्नई के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। परिषद मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। पत्रिका का अंक 10-23 अगस्त 2024 का है। एक बयान जारी करते हुए, परिषद ने कहा कि माननीय अध्यक्ष, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने 10-23 अगस्त, 2024 के अंक में कवर पेज पर गलत भारतीय मानचित्र दिखाने पर स्वत: संज्ञान लिया है। मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए पत्रिका के संपादक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Sansad Diary: हंगामेदार रहा आज का दिन, वक्फ बिल लोकसभा में पेश, विपक्ष ने किया विरोध
गलत नक्शा दिखाए जाने को लेकर सरकार एक मसौदा लेकर आई थी। भू-स्थानिक सूचना बिल 2016″ के मसौदे के मुताबिक़ भारत से जुड़ी कोई भी भौगोलिक जानकारी हासिल करने, प्रसारित करने, पब्लिश करने और वितरित करने से पहले सरकारी अथॉरिटी से अनुमति लेनी होगी। इसमें कहा गया, ‘किसी भी शख्स को इंटरनेट प्लेकटफॉर्म, ऑनलाइन सर्विसेज या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक या फिजिकल फॉर्म में अंतरराष्ट्रीय सीमा सहित भारत की भौगोलिक स्थिति की जानकारी को गलत तरीके से प्रसारित, पब्लिश और वितरित नहीं करना चाहिए।