Breaking News

वैक्सीन, मेडिसिन बनाने में भारत की क्षमता को G20 ने माना, विदेशी प्रतिनिधियों ने देखा, कैसे बनता है टीका

हैदराबाद में जी20 के तीसरे स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक में कोविड के दौरान भारत की भूमिका को सराहा गया। इस बैठक में क्लाइमेट चेंज और सेहत पर इसके प्रभाव पर भी चर्चा हुई। बैठक में बैक्टीरिया और वायरस के प्रति रजिस्टेंस का भी जिक्र हुआ। कोविड का जिक्र कर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के चीफ साइंटिस्ट जेरेमी फर्रार ने कहा कि तीन वर्षों के कठिन समय में भारत ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। वैक्सीन, दवाएं बनाने की दिशा में भारत वैश्विक स्तर पर अगुआई कर रहा है। मेडिकल जांच (डायग्नोस्टिक) के क्षेत्र में नई तकनीक दूसरे देशों के लिए भी फायदेमंद साबित हो रही हैं। जी20 बैठक में प्रमुख अजेंडा यह रहा कि डिजिटल हेल्थ कैसे दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचे और इस क्षेत्र में भारत की बड़ी भूमिका है। भारत की अगुआई से दुनिया को बड़ी उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला बोले, घाटी की स्थिति अभी अच्छी, नहीं हुई घुसपैठ की घटना

भारत बायोटेक के जीनोम वैली प्लांट का दौरा किया
जी20 इंडिया की तीसरी स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने अपनी यात्रा के दौरान भारत बायोटेक के जीनोम वैली संयंत्र से प्रभावित होते हुए इसे चमकता सितारा करार दिया। सुविधा के दौरे के दौरान, प्रतिनिधियों ने समझा और देखा कि टीके कैसे बनाए जाते हैं। भारत बायोटेक ने देश की पहली स्वदेशी एंटी-कोविड वैक्सीन – कोवाक्सिन का उत्पादन किया। यूके से अलेजांद्रो बियोन्डी रोड्रिगेज ने कहा कि यह वास्तव में बहुत अच्छा दौरा था। हम आतिथ्य के लिए आभारी हैं और कार्रवाई में बहुत सारी तकनीक को देखकर बहुत अच्छा लगा। जी20 ग्लोबल इनोवेशन हब के एक अन्य प्रतिनिधि एबेले एंडी ने भारत बायोटेक की पूरी यात्रा की कहानी को आकर्षक और प्रेरक पाया।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में G20 के सफल आयोजन से भड़के फारुक अब्दुल्ला, Pakistan से बातचीत का राग फिर अलापा

विदेशी प्रतिनिधियों ने देखा, कैसे बनता है टीका
बैठक के तीसरे और आखिरी दिन विदेशी प्रतिनिधियों ने जीनोम वैली का दौरा कर वैक्सीन बनने की प्रक्रिया को समझा। देश की पहली स्वदेशी कोविड वैक्सीन यहां की ‘भारत बायोटेक’ कंपनी में बनी थी। इसी वैली में बॉयोमेडिकल रिसर्च के लिए आईसीएमआर और नैशनल एनिमल रिसोर्स फैसिलिटी का सेंटर बना है, जो 2022 में शुरू हुआ। यहां पर दवा और वैक्सीन का जीव-जंतुओं पर टेस्ट होता है। इस वैली का नाम एशिया के टॉप लाइफ साइंसेज क्लस्टर में शामिल है क्योंकि यहां से 100 से ज्यादा देशों को वैक्सीन जाती है। इसी वैली में दुनिया की एक तिहाई वैक्सीन बनती हैं।

Loading

Back
Messenger