Breaking News

गरूड़ कमांडो दे रहे पहरा, एशिया का सबसे सेफ एयरबेस बना शेख हसीना का नया ठिकाना

आसमान में हर पल उड़ते हेलीकॉप्टर, गरूड़ कमांडो का सबसे मुस्तैद पहरा इस समय हिंडन एयरबेस पूरी तरह से भारतीय वायुसेना की निगरानी में आ चुका है। पूरी तरह से हिंडन एयरबेस को अपने सुरक्षे घेरे में लेते हुए वायुसेना ने पक्का किया है कि शेख हसीना को सुरक्षित रखा जाए। उनके लिए पिछले 24 घंटे शेख हसीना के लिए सबसे कठिन और कमजोर 24 घंटे थे। जान को खतरे के बीच शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ भारत तो आ गईं। लेकिन अब तक उन्हें मिल रहे संरक्षण के पीछे भारतीय वायु सेना के गरूड़ कमांडोज की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। हिंडन एयरबेस एशिया का सबसे सुरक्षित एयरबेस माना जाता है। वो एयरबेस जिसपर भारतीय वायुसेना का फुल कंट्रोल है। जहां से वायु सेना सबसे ज्यादा संचालित होती है। जहां पर भारतीय वायुसेना के एक से बढ़कर एक विमान और फाइटर जेट मौजूद हैं। 

इसे भी पढ़ें: Bangladesh Army में शीर्ष पदों पर बड़ा फेरबदल, शेख हसीना के करीबी के करीबी जनरल को किया गया बर्खास्त

हिंडन एयरबेस को क्यों चुना गया?  

शेख हसीना ने अब तक भारत नहीं छोड़ा है। खबरे थी कि शेख हसीना बांग्लादेश से लंदन जाएंगी। इसके लिए उन्होंने सबसे पहले भारत आना चुना। भारत आने के बाद शेख हसीना अभी तक यहां से नहीं गई हैं। किसी सेफ जगह उन्हें ले जाया जाए इससे पहले उन्हें हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में रखा गया है। जहां पर हर पल उनकी संरक्षण के लिए गरूड़ कमांडोज मौजूद हैं। हिंडन एयरबेस का सेफ हाउस किले में तब्दील हो चुका है। 

इसे भी पढ़ें: जिन्हें खुश करने के लिए हसीना ने मुझे देश से निकाला, आज वो खुद, बांग्लादेश के हालात पर तस्लीमा नसरीन ने कसा तंज

 440 लोगों की मौत

बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 440 हो गई। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से सोमवार को इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद हुई हिंसा की घटनाओं में 100 से ज्यादा की मौत हुई है। हिंसा प्रभावित देश में सेना स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है। ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ समाचार पोर्टल ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने के बावजूद मंगलवार को स्थिति सामान्य होने के संकेत मिले तथा पुलिस और सेना सड़कों पर गश्त कर रही है। पोर्टल ने कहा कि सोमवार को अशांति और रातभर के तनावपूर्ण हालात के बाद ढाका में मंगलवार सुबह स्थिति मुख्य रूप से शांत रही।  

Loading

Back
Messenger