Breaking News

गहलोत ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर लोगों को मास्क पहनना चाहिए

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि आमजन को सावधानी बरतते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करना चाहिए।
गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मास्क कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से बचाव में भी लाभदायक है। मास्क पहनने से टी.बी. सहित कई गंभीर बीमारियों के मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में आमजन की कोरोना के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता और वैक्सीनेशन की स्थिति काफी अच्छी है। कई देशों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हाल ही में बढ़ी है परन्तु राजस्थान में ऎसी कोई स्थिति नहीं है और आमजन को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।’’

एक बयान के अनुसार, बैठक में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) केकुलपति डॉ. सुधीर भण्डारी ने बैठक में बताया कि राज्य में 96.4 प्रतिशत लोगों को कोरोना बचाव टीके की पहली खुराक और 90 प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है। अब तक राजस्थान में 11.53 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। दिसम्बर माह में अब तक कोरोना के कारण किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। राज्य में गत सप्ताह में पॉजिटिव दर मात्र 0.28 प्रतिशत दर्ज की गई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वीराज ने बताया कि राज्य में क्वीक सीरो सर्वे करवाया जा रहा है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा टी. रविकांत भी मौजूद थे।

Loading

Back
Messenger