Breaking News

Rajasthan सरकार आमजन को महंगाई से अधिकतम राहत देने का कार्य कर रही है : Gehlot

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नेबृहस्पतिवार को कहा किआमजन को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लाई गईंजनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।
गहलोत ने कहा कि बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
गहलोत बृहस्पतिवार को श्रीगंगानगर के गणेशगढ़ में महंगाई राहत शिविर में आए लाभार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी।
गहलोत ने महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण करते हुए लाभार्थियों से संवाद किया एवं योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से राजस्थान स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को महंगे उपचार की चिंता से मुक्ति मिली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1.35 करोड़ महिलाओं को चरणबद्ध रूप से तीन साल के इंटरनेट डेटा युक्त स्मार्टफोन निःशुल्क दिये जाएंगे।

प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को निःशुल्क स्मार्टफोन देने का कार्य रक्षाबंधन से शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगभग 92 प्रतिशत बजट घोषणाएं पूरी कर दी गई हैं और आमजन को राहत देने में राजस्थान अग्रणी है।
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों से सभी जरूरतमंदों तक राहत पहुंच रही है।

Loading

Back
Messenger