गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद से राजनीति भी खूब हुई। इन सब के बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव मीडिया से बातचीत करते हुए अतीक अहमद को जी कहकर संबोधित किया। इसी को भाजपा ने बड़ा मुद्दा बना लिया है। भाजपा इस मसले को लेकर जबरदस्त तरीके से तेजस्वी यादव पर हमलावर है। आज केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने भी उन पर निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि तेजस्वी यादव को अपने कार्यालय में अतीक अहमद की तस्वीरें लगा लेनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: अतीक-अशरफ हत्या मामले में NHRC ने दिया नोटिस, 3 मुख्य शूटरों की तलाश में जुटी UP पुलिस
बेगूसराय के सांसद ने कहा कि मैं सुझाव दूंगा कि बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को अपने कक्ष में पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) और डॉन की तस्वीरें लगानी चाहिए।’’ उन्होंने कह कि इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहा था। वोट के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं। सिह ने कहा कि उन्होंने उमेश पाल की हत्या पर एक शब्द भी नहीं कहा है, वे अब दर्द में क्यों हैं? इससे पहले केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं और वो एक दुर्दांत अपराधी को जी (अतीक जी) कहते हैं। उन्होंने कहा कि अतीक पर 100 से अधिक मुकदमे थे जो हत्या, अपहरण, फिरौती आदि के थे। जो भी गवाह होता था उसको ये मार देते थे या फिर उसके परिवार का अपहरण कर लेते थे। उसने कबूल किया कि उसका लश्कर-ए-तैयबा से संबंध है।
इसे भी पढ़ें: Atique को जिंदा करेगा पाकिस्तान, गैंगस्टर की हत्या पर बीबीसी, रॉयटर्स और विदेशी मीडिया ने चलाया ये विशेष अभियान
भाजपा नेता ने साफ तौर पर कहा कि वो गैंगवार में मारा गया, उसके लिए ये लोग आंसू बहा रहे हैं। आरके सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी हो या फिर ममता जी हो, ये सब वोट बैंक की तलाश में हैं। वहीं, भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव के राज में 30 दलित जहरीली शराब के सेवन से मर गए उस पर उन्होंने आंसू नहीं बहाया और एक गैंगवार में गैंगस्टर मारा गया तो ये आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी के लोग तो खुश हैं कि वो मारा गया भले गैंगवार में ही मारा गया, आप कम से कम अपने राज्य में जहरीली शराब पीने से जिनकी मृत्यु हुई उनके परिवार को मुआवजा तो दिला दीजिए।