Breaking News

International Yoga Day के अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री ने योगासन किया

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेकर योगासन किया।
सावंत ने ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ विषय पर 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यहां आयोजित कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।

कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय आयुष मंत्रालय, खेल एवं युवा मामले निदेशालय, राष्ट्रीय आयुष मिशन और स्वास्थ्य सेवा निदेशालय गोवा की ओर से किया गया।
मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान बमबोलिम में जनता के साथ आसन किए, कार्यक्रम सुबह साढ़े छह बजे से शुरू होकर करीब दो घंटे तक चला।

सावंत ने कहा, ‘‘यह देखना बहुत ही उत्साहवर्धक है कि किस तरह पूरी दुनिया में आज योग का जश्न मनाया जा रहा है, विभिन्न स्थानों पर सामूहिक रूप से लोग एकत्रित हो रहे हैं। इस दिन को मनाने के लिए राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसकी शुरूआत नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने की थी।’’

सावंत ने कहा कि पूरे राज्य में योगासन किया गया है, जिसमें स्कूल भी शामिल हैं, जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। पंचायत स्तर पर भी योग दिवस मनाया गया।

19 total views , 1 views today

Back
Messenger