Breaking News

गोवा सरकार ने समुद्र तट पर झोपड़ियां बनाने के लिए अस्थायी एनओसी देना शुरू किया

गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने राज्य में समुद्र के किनारे झोपड़ियां बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और झोपड़ी मालिकों को इसके लिए अस्थायी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देना शुरू कर दिया है।

खौंटे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गोवा में पर्यटन सीजन पहले ही शुरू हो चुका है और राज्य पर्यावरण विभाग द्वारा समुद्र तटों की वहन क्षमता का पता लगाने में हुई देरी के बाद झोपड़ियां स्थापित करने में विलंब हुआ।

उन्होंने बताया कि पर्यावरण विभाग के अनुसार, तटीय राज्य में समुद्र तटों के विभिन्न हिस्सों पर 364 झोपड़ियां बनाई जा सकती हैं।
खौंटे ने कहा, ‘‘हमने समुद्र तट पर झोपड़ियां बनाने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है। विभाग झोंपड़ी मालिकों को अस्थायी एनओसी दे रहा है।’’

पर्यटन विभाग ने झोपड़ी लाइसेंस शुल्क का भुगतान करने की समय सीमा पहले 17 नवंबर निर्धारित की थी।
मंत्री ने कहा, ‘‘झोपड़ी मालिकों ने इस समय सीमा को बढ़ाने का अनुरोध किया था। विभाग ने भुगतान स्वीकार करने की समय सीमा बढ़ाकर 25 नवंबर तक कर दी है।

Loading

Back
Messenger