नयी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में फतेहपुर बेरी स्थित एक गोदाम में आग लग गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें बीती रात सवा एक बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 14 गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया।
इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: ‘हुक्का बार’ के लिए आवेदन पर एक महीने में निर्णय करने का निर्देश
अधिकारियों ने कहा कि आग पर सुबह आठ बजे काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।