Breaking News

पुलवामा हमले पर श्वेत पत्र जारी करे केंद्र सरकार: Gohil

कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पुलवामा हमले पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग करते हुए शनिवार को कहा क‍ि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्‍ता व सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने इस मुद्दे को लेकर यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्‍यालय में संवाददाता सम्‍मेलन में यह मांग उठाई।
उन्‍होंने कहा, ‘‘पुलवामा हमले पर जम्मू कश्मीर के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खुलासे और सेना के पूर्व प्रमुख जनरल शंकर राय चौधरी के सवालों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गहरी खामोशी कई सवालों को फिर से खड़ा करती है।’’

उन्‍होंने कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि प्रधानमंत्री मोदी इस महत्वपूर्ण मामले पर चुप्पी तोड़ें। राष्ट्रहित में पुलवामा हमले पर एक श्वेत पत्र जारी किया जाए जिसमें सरकार यह बताए कि किस तरह हमला हुआ; कहां कोताही हुई; इंटेलिजेंस (खुफिया विभाग) की क्या नाकामी रही; जवानों को एयरक्राफ्ट (विमान) देने से मना क्यों किया गया; सुरक्षा में क्या चूक हुई?’’
उन्‍होंने कहा, ‘‘इसके साथ ही गलतियों को छुपाने की कोशिशें क्यों की गयी और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सरकार की ओर से क्या कदम उठाये गए हैं? यह भी बताया जाए।’’
संवाददाता सम्‍मेलन में मौजूद कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पुलवामा की दु:खद घटना को लेकर लगातार रहस्य की परतें खुल रही हैं, उक्त समय जिम्मेदार पदों पर बैठे व्यक्ति घटना को लेकर केन्द्र सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, किन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षा मंत्री चुप हैं, जवाब नहीं दे रहे हैं।

Loading

Back
Messenger