चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम उत्तर प्रदेश पहुंची। जहां गोरखपुर लोकसभा सीट पर हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने गोरखपुर ग्रामीण सीट से बीजेपी विधायक विपिन सिंह से बात की।
इस दौरान विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से मतदाता भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि सभी जाति और धर्म के लोगों का समर्थन बीजेपी को मिल रहा है। योगी आदित्यनाथ को साक्षात भगवान का दर्जा देते हुए विधायक ने बताया कि 2017 के बाद गोरखपुर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास के कार्य हुए हैं। जिसमें एम्स, नहर की व्यवस्था और इलेक्ट्रिक बस जैसे तमाम काम शामिल हैं।
कोरोना काल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जिस समय पूरी दुनिया में त्राहि मची हुई थी, उस समय आयुष्मान कार्ड के जरिए भारत में लोग आसानी से अपना इलाज करवा रहे थे।देश में सुधरी हुई बिजली व्यवस्था, फ्री राशन और किसान सम्मान निधि को लेकर विधायक ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। कानून व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र में अब राइफल और बंदूक का कल्चर पूरी तरह से समाप्त हो चुका है।
जिसके कारण क्षेत्र और प्रदेश से माफिया पूरी तरह से गायब हो चुके हैं। विधायक सिंह ने बताया कि प्रदेश की अधिकतर सीटों पर महिलाओं के लिए चलायी जा रहीं कई जनकल्याणकारी योजनाओं की वजह से उनका समर्थन बीजेपी को बढ़-चढ़कर मिल रहा है। विपक्ष पर जातिवाद का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को सिर्फ चुनाव के समय ही गोरखपुर की जनता की याद आती है बाकी समय उनको क्षेत्र से कोई मतलब नहीं रहता है।