सरकार की दूध पाउडर आयात करने की कोई योजना नहीं, झूठा दावा कर रहा है विपक्ष: Shah

पुणे । केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र की दूध पाउडर आयात करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने साथ ही महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास अघाडी (एमवीए) पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया। शाह ने पुणे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महाराष्ट्र अधिवेशन में कहा कि एक पुरानी, बिना तारीख वाली अधिसूचना चर्चा में है और एमवीए ने इसका हवाला देते हुए दावा किया है कि सरकार दूध पाउडर आयात करने की योजना बना रही है। शाह के पास गृह और सहकारिता मंत्रालय का प्रभार भी है।
उन्होंने कहा, मैं भी भ्रमित हो गया और मैंने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को फोन किया, जिन्होंने मुझे बताया कि यह हमारा नहीं बल्कि शरद पवार का फैसला था। भ्रमित मत होइए, यह परिपत्र उनके द्वारा ही जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, पिछले दस सालों में एक किलो दूध पाउडर भी आयात नहीं किया गया। अगले पांच सालों में एक ग्राम दूध पाउडर भी आयात नहीं किया जाएगा। ये लोग चुनाव जीतने के लिए फर्जी विमर्श गढ़ना चाहते हैं। शाह ने अपने संबोधन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख पवार पर तीखा हमला किया और उन्हें देश में भ्रष्टाचार का सरगना करार दिया।
Post navigation
Posted in: