Breaking News

‘बिहार में तो ‘अतीक जी’ कहने वालों की सरकार’, गिरिराज सिंह बोले- हिम्मत है तो उत्तर प्रदेश में नारा लगाकर दिखाएं

माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर शनिवार को प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से उसको लेकर राजनीति जबरदस्त तरीके से जारी है। इन सब के बीच आज नमाज के बाद पटना के एक मस्जिद के बाहर अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी की गई। साथ ही साथ नारेबाजी करने वाले तो अपने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भी निशाना साधा। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने इस ट्वीट के जरिए बिहार सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार में तो “अतीक जी” वालों की सरकार है। है अगर हिम्मत तो अतीक के समर्थन में उत्तर प्रदेश में नारा लगाकर दिखाएं।
 

इसे भी पढ़ें: Atiq-Ashraf के हत्यारों को असदुद्दीन ओवैसी ने बताया आतंकवादी, पूछा- उनपर UAPA क्यों नहीं लगा?

दरअसल, पटना में नमाज के बाद अतीक अहमद अमर रहे की जमकर नारेबाजी की गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है। इतना ही नहीं, आतीक और उसके भाई अशरफ के समर्थकों ने इस बात का भी ऐलान किया कि उनकी शहादत हुई है। उनके समर्थकों ने कहा कि दोनों को योजना के तहत मारा गया है। इसके अलावा योगी सरकार पर भी बड़े आरोप लगाए गए हैं। एक रोजेदार ने कहा कि हमने अल्लाह से दुआ किया है कि अतीक अहमद की शहादत को कबूल फरमा। इस दौरान अतीक के समर्थक अशरफ और असद का भी नाम ले रहे हैं। अतीक के एक समर्थक ने कहा कि योगी सरकार ने प्लान वे में उनको मरवाया है। उसने बताया कि सरकार और पुलिस का हाथ उसको मनवाने में है। वह लगातार अतीक अहमद को शहिद बता रहा है। 
 

इसे भी पढ़ें: अतीक का ‘छोटा भाई और दिल की धड़कन’ इमरान, बीजेपी ने राहुल गांधी से पूछा सवाल

इससे पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव मीडिया से बातचीत करते हुए अतीक अहमद को जी कहकर संबोधित किया था। इसी को भाजपा ने बड़ा मुद्दा बना लिया था। इस पर भी गिरिराज सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि तेजस्वी यादव को अपने कार्यालय में अतीक अहमद की तस्वीरें लगा लेनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं और वो एक दुर्दांत अपराधी को जी (अतीक जी) कहते हैं। उन्होंने कहा कि अतीक पर 100 से अधिक मुकदमे थे जो हत्या, अपहरण, फिरौती आदि के थे। जो भी गवाह होता था उसको ये मार देते थे या फिर उसके परिवार का अपहरण कर लेते थे। उसने कबूल किया कि उसका लश्कर-ए-तैयबा से संबंध है। 

Loading

Back
Messenger