Breaking News

सरकार चर्चा को तैयार, विपक्ष जिम्मेदारी और चर्चा दोनों से भाग रहा: Anurag Thakur

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मानसून सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष के हंगामे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा की पिछले कई सत्रों से विपक्ष इसी प्रकार कोई ना कोई बहाना बनाकर चर्चा नहीं होने देता है। उन्होंने कहा, “हम संवेदनशील भी हैं और जिम्मेदार भी, विपक्ष बेहद गैर जिम्मेदाराना तरीके से चर्चा से भाग रहा।”आज जब कुछ लोग संसद सदस्य नहीं रहे तो वे अब संसद ही नहीं चलने देना चाहते। सरकार चर्चा हेतु तैयार है। आखिर विपक्ष चर्चा से क्यों भाग रहा है?
श्री ठाकुर ने आगे विपक्ष से सवाल पूछते हुए कहा, “क्या आपके अपने नेता अयोग्य हो चुके हैं इसलिए आप चर्चा से भाग रहे हैं? या कहीं चर्चा करने से आपके अपने राज्यों के कुकर्म सामने ना आ जाएं इसका दर सता रहा है?”
श्री ठाकुर ने आगे कहा, “बेहद दुख की बात है कि देश की जनता के लिए कार्य करने की बजाय संसद को ओछी राजनीति का अखाड़ा बनाया जा रहा है।”
श्री ठाकुर ने कहा, “कल सत्र शुरू होने के पहले दिन ही प्रधानमंत्री जी ने मणिपुर की घटना पर कड़ा बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा की सभी राज्य जहां ऐसी घटनाएं होती हैं उन्हें इस पर कड़ाई से कदम उठाने चाहिए।”

Loading

Back
Messenger