Breaking News

सभी के सहयोग से Jharkhand के विकास के लिए काम करेंगे : Governor Radhakrishnan

झारखंड के नये राज्यपाल चंद्रापुरम पोन्नूस्वामी राधाकृष्णन ने शनिवार को कहा कि वह सभी के सहयोग से झारखंड के चहुंमुखी विकास के लिए काम करने की इच्छा के साथ यहां आये हैं।
झारखंड के नवमनोनीत राज्यपाल 65 वर्षीय चंद्रापुरम पोन्नूस्वामी राधाकृष्णन ने आज यहां राजभवन में राज्य के ग्यारहवें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
राधाकृष्णन ने कहा, ‘‘हम अपनी ओर से राज्य की आधारभूत संरचना को विकसित करने, सिंचाई के संसाधनों के विकास, ग्रामीणों के लिए जल की व्यवस्था और लोगों के लिए घर की व्यवस्था की परिकल्पना लेकर यहां आये हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी के सहयोग से हम सभी मिलकर झारखंड के चहुंमुखी विकास के लिए काम करेंगे।’’
राज्यपाल ने कहा, ‘‘आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। आज हम आजाद हैं तो इसके पीछे बिरसा मुंडा जैसे वीरों की शहादत का बड़ा योगदान है।’’
तमिलनाडु के कोयंबटूर से दो बार भाजपा सांसद रहे राधाकृष्णन ने मुहूर्त के अनुसार शनिवार महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पूर्वाह्न ठीक साढ़े ग्यारह बजे अपने पद की शपथ ग्रहण की। उन्हें झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने शपथ दिलायी। नये राज्यपाल ने अंग्रेजी में शपथ ली।
राधाकृष्णन ने रमेश बैस का स्थान लिया जिन्होंने आज ही महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की।

Loading

Back
Messenger