प्यार से दादी-नानी अपने नाती पोतों को पैसे और दुलार देती रहती है। मगर एक नानी ने जब अपने नाती को पैसे नहीं दिए तो उसने ऐसा कदम उठा लिया की उसकी नानी की जीवनलीला ही समाप्त हो गई। रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस घटना से हर कोई हैरान है।
घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच की है जहां नशे के लिए पैसे न मिलने पर नाती ने रिश्तों को तार तार करते हुए अपनी ही नानी की हत्या कर दी। घटना बहराइच जिले के थाना खैरीघाट क्षेत्र अंतर्गत बरदहा बाजार की है। यहां 28 वर्षीय पूनम अपनी 75 वर्षीय मां के साथ रहीत थी। पूनम प्राइवेट स्कूल में टीचर है।
महिला के भाई बहन भी पास के जिलों में रहते है। आठ फरवरी को दोपहर में पूनम स्कूल से घर लौटी तो मां के शव को फांसी के फंदे से लटकता पाया। मां का शव देखकर पूनम ने खैरीघाट थाना को घटना के बारे में सूचित किया। पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस को पता चला कि घर से जेवर भी गायब है।
जांच में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पता चला कि पूनम के घर से तीन लोग निकले है, जिनमें से एक की पहचान मृतका के नाती के रूप में हुई। पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने नानी से नशे के लिए पैसे मांगे थे मगर नानी ने मना कर दिया। उसने दो दोस्त मुकुल मिश्रा और रामानुज शुक्ला के साथ मिलकर नानी की गला दबाकर हत्या कर दी।
तीनों ने मिलकर शव को फंदे से लटका कर उसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की। वहीं आरोपी ने बताया कि उन्होंने नानी के घर से जेवर चुराए थे, जिन्हें बेचकर 88 हजार 100 रुपए मिले थे। पुलिस ने इस राशि और घटना में उपयोग हुई मोटर साइकिल को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को दोनों दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है।