जम्मू से बृहस्पतिवार को तीन हजार से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।
अब तक 4.25 लाख से अधिक तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या साढ़े चार लाख से अधिक थी।
भगवती नगर आधार शिविर से 106 वाहनों में 3,089 तीर्थयात्रियों का 28वां जत्था केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संरक्षण में तड़के 3:23 बजे रवाना हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि उनमें से 1,803 तीर्थयात्रियों ने पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग को जबकि 1,286 ने छोटे लेकिन दुर्गम 14 किलोमीटर बालटाल मार्ग को चुना है।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 जून को जम्मू से तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया था जिसके बाद से अब तक कुल 3,11,493 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से तीर्थयात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं।
अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी।