Breaking News

Gujarat Government बरदा अभयारण्य में जंगल सफारी विकसित करने की योजना तैयार कर रही

गुजरात के पोरबंदर जिले के बरदा वन्यजीव अभयारण्य में एक जंगल सफारी विकसित की जाएगी। राज्य के पर्यटन मंत्री मुलु बेरा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने पोरबंदर में पर्यटन के विकास के संबंध में सवाल किया था, बेरा ने विधानसभा में उनके सवाल का जवाब देते हुये योजना के बारे में बताया।

बेरा ने कहा, ‘‘ राज्य सरकार बरदा वन्यजीव अभयारण्य में एक जंगल सफारी विकसित करने की योजना बना रही है। यहां फिलहाल चार से पांच ही शेर हैं। अभयारण्य में और भी शेर लाए जाएंगे। इसके अलावा सांभर सहित कई अन्य जानवर वहां मौजूद हैं।’’

उन्होंने सदन को बताया कि राष्ट्रपिता के जन्म स्थान पोरबंदर में ‘गांधी कॉरिडोर’ विकसित करने का प्रस्ताव भी जिलाधिकारी से मांगा गया है, जबकि मोकरसागर झील को एक प्रतिष्ठित पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए निविदाएं जारी की गई हैं।

Loading

Back
Messenger